मधुबनी : जमीन के दाखिल खारिज के लिये अंचल कार्यालय का चक्कर काटने से अब जमीन मालिक को निजात मिल जायेगा. इस दिशा में विभाग ने पहल शुरू कर दिया है. अब निबंधन के साथ ही अब क्रेता को दाखिल खारिज भी हो जायेगा.
दाखिल खारिज के लिये जो क्रेता को महिनों अंचल कार्यालय का चक्कर कटना पड़ता था वह नहीं करना पड़ेगा. जिला अवर निबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 15 जुलाई से जिले के सभी निबंधन कार्यालय में अब निबंधन के समय ही दाखिल खारिज के लिये अावेदन फार्म भरा जायेगा.
जैसे ही निबंधन का मैटर कंप्यूटर पर भरा जायेगा, उसी समय मे दाखिल खारिज के फॉर्म भी संबंधित अंचल को भी ऑनलाइन भेज दिया जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले क्रेता जमीन निबंधन के बाद दाखिल खारिज के लिये संबंधित अंचल में ऑन लाईन आवेदन करना पड़ता था. उसके बाद अंचल कार्यालय द्वारा जमीन की मिलानी रजिस्टर 4 से किया जाता था. उसके बाद ही दाखिल खारिज का काम हो पाता था. लेकिन अब जैसे ही क्रेता का जमीन की निबंधन होगा वैसे ही दाखिल खारिज का भी काम हो जायेगा.
जिला अवर निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पहले भी जितने जमीन का बिक्री होता था, उसका एक सीडी अंचल कार्यालय को भेजा जाता था. लेकिन नये नियम के तहत अब प्रत्येक दिन निबंधन कार्य खत्म होने के बाद सभी निबंधित कागजात को संबंधित अंचल को भेज दिया जायेगा.