बेनीपट्टी : स्थानीय थाना के जगदंबा पेट्रोल पंप के समीप एसएच मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे स्कार्पियो और पिक अप वैन की टक्कर हो जाने का मामला सामने आया है.
जिसमें पिक अप चालक और उसमें सवार एक महिला समेत दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायल की पहचान शिवहर जिले परियानी थाना के बेल्हिदुला गांव निवासी सूर्यदेव राय (35) और रेखा देवी (33) के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायल पिक पर सवार होकर अपने गांव से मधुबनी के महाराजगंज जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर खजौली के रंजीत रंजन एक शादी समारोह में भाग लेने के लिये स्कार्पियो खजौली से सीतामढ़ी जा रहे थे.
जहां बेनीपट्टी के जगदंबा पेट्रोल पंप के पास आमने सामने टकरा गये. जिससे पिकअप पर सवार रेखा देवी व चालक सूर्यदेव राय बुरी तरह घायल हो गये. बताया जा रहा है कि रेखा देवी के पति बसंत कुमार भी पिक अप वैन में सवार थे. पर उन्हें हल्की चोटें आईं. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची बेनीपट्टी थाना पुलिस घायल को बेनीपट्टी पीएचसी में भर्ती करा दिया. जहां दोनों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल मधुबनी के लिये रेफर कर दिया.
वहीं दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही स्कार्पियो चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जहां उसे शराब के नशे में होने की आशंका पुलिस को हुई तो पुलिस ने पीएचसी में उसका मेडिकल जांच करायी गयी. जहां शराब सेवन की पुष्टि हुई. इसके बाद चालक को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया.