28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे पुत्र को दारोगा बनाने का सपना रह गया अधूरा

घटना के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा गया के मगध थाना क्षेत्र के फल्गु नदी के समीप गश्ती में थी पुलिस बासोपट्टी : थाना क्षेत्र के सेलिबेली पंचायत के राधाकांत गांव निवासी सैप जवान सियाराम महतो (52) की अपराधियों ने मंगलवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी. घटना गया जिले के […]

घटना के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

गया के मगध थाना क्षेत्र के फल्गु नदी के समीप गश्ती में थी पुलिस

बासोपट्टी : थाना क्षेत्र के सेलिबेली पंचायत के राधाकांत गांव निवासी सैप जवान सियाराम महतो (52) की अपराधियों ने मंगलवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी. घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई. देर रात मृतक के परिजनों को सैप में ड्यूटी करने वाले उनके साथी ने फोन पर घटना की जानकारी दी. मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम छागया है. घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गये.

मृतक सैप जवान के बड़े पुत्र सुधाकर कुमार महतो को फोन पर करीब डेढ़ बजे रात में घटना सूचना मिली. सूचना फैलते ही पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. देर रात से ही ग्रामीण उनके दरवाजे पर जुटने लगे. वहीं, इस घटना के बाद मृतक की पत्नी, बेटी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी करवाया. वहीं कई अधिकारियों ने मृतक सैप जवान को अंतिम रूप में दर्शन कर सलामी भी दी. उसके बाद करीब दो बजे शव को लेकर परिजन अपने गांव के लिए रवाना हुए.

पोता व बेटी से की थी अंतिम बार बात

मृतक जवान अपने बड़ी पुत्री रीता देवी से दूरभाष पर बुधवार की रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर बात की थी. इस समय उनकी बेटी मायके में ही थी. सभी का हाल खबर पूछा था. उससे पहले शाम करीब पांच बजे वह अपने घर फोन किये थे. उनके पौत्र रौशन कुमार ने अपने दादा जी से कई मिनट तक बात किया. परिवार के लोगों ने बताया है कि सियाराम महतो अपने पोता से बहुत ही अधिक प्रेम करते थे. वे पोता से प्राय: हर दिन बात करते थे.

मिलनसार स्वभाव के थे

ग्रामीणों ने बताया कि वह बहुत कम गांव आते थे. लेकिन जब वह गांव आते थे तो गांव में सभी घर के चौखट पर पहुंच कर सबकी हाल खबर लेते थे. उनकी भूमिका गांव एवं समाज के हित में अहम है. वह समाज मे भाईचारा बनाकर रहने का संदेश देते थे. उनसे गांव में किसी को आज तक कहासुनी तक नहीं हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि शहीद सियाराम अपने काम के दम पर हमेशा ही अमर रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें