28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच अधिकारी ने क्लीनिक बंद करने का दिया प्रस्ताव

मधुबनी : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयुष चिकित्सक डा. मधुवाला द्वारा बिना निबंधन के क्लीनिक में अवैध तरीके से महिलाओं का गर्भपात एवं सिजेरियन ऑपरेशन करने का जांच प्रतिवेदन जांच पदाधिकारी एसीएमओ डा. एसपी सिंह ने सीएस को सौंपा है. जांच अधिकारी ने डा. मधुबाला के उपर जनहित में विधि सम्मत कारवाई करते हुए […]

मधुबनी : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयुष चिकित्सक डा. मधुवाला द्वारा बिना निबंधन के क्लीनिक में अवैध तरीके से महिलाओं का गर्भपात एवं सिजेरियन ऑपरेशन करने का जांच प्रतिवेदन जांच पदाधिकारी एसीएमओ डा. एसपी सिंह ने सीएस को सौंपा है. जांच अधिकारी ने डा. मधुबाला के उपर जनहित में विधि सम्मत कारवाई करते हुए तत्काल इनके क्लीनिक को बंद करने का अपना मंतव्य दिया है.

क्या है मामला :झंझारपुर बेलाराही वार्ड नंबर 14 निवासी सीताराम राम ने कन्हौली रामचौक झंझारपुर में आरबीएसके के चिकित्सक डा. मधुबाला द्वारा अवैध क्लीनिक एवं धड़ल्ले से सिजेरियन करने का आरोप लगाते हुए सीएस को आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में सीएस द्वारा इस मामले की जांच एसीएमओ डा. एसपी सिंह को सौंपा. एसीएमओ द्वारा 13 जून को डा. मधुबाला के क्लीनिक की जांच की गयी. जांच के क्रम में बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक का संचालन करने का मामला प्रकाश में आया.
डा. मधुबाला द्वारा जांच पदाधिकारी को लिखित व मौखिक रूप से यह कहा गया कि क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं है. जांच पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि क्लीनिक के ओटी में साधारण बल्ब, एक छोटा ओटी टेवल, आटो क्लैब, ड्रम, आक्सीजन सिलिंडर एवं ऑपरेशन से संबंधित दवा उपलब्ध था. उन्होंने बताया कि क्लीनिक के जांच में ओटी एवं वार्ड की तस्वीर में महिलाओं का गर्भपात एवं सिजेरियन किया जा रहा है.
इसके अलावा डा. मधुबाला द्वारा झंझारपुर नुरानी चौक एवं अररियासंग्राम में भी बिना निबंधन कराये धड़ल्ले से अपना कारोबार चलाया जा रहा है. जो क्लीनिक एक्ट के विरुद्ध है. इस संबंध में सीएस ने कहा कि जांच पदाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन दिया गया है. मामले की गहनता से समीक्षा के बाद संबंधित चिकित्सक पर विधिसम्मत कारवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें