कोलकाता के एक घर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
Advertisement
एक करोड़ का जेवर चुरानेवाला गिरफ्तार
कोलकाता के एक घर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम झंझारपुर : कोलकाता के एक अपार्टमेंट से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे एक आरोपित को झंझारपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित युवक थाना क्षेत्र के सुखेत का गांव के जागेश्वर मुखिया का पुत्र कृष्ण कुमार मुखिया […]
झंझारपुर : कोलकाता के एक अपार्टमेंट से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे एक आरोपित को झंझारपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित युवक थाना क्षेत्र के सुखेत का गांव के जागेश्वर मुखिया का पुत्र कृष्ण कुमार मुखिया है. कोलकाता पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर कोलकाता ले गई.
थानाध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे दिल्ली से आ रही बस से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोलकाता सॉल्ट लेक निवासी अमित कुमार अग्रवाल के आवेदन पर बीडीएन थाना में कृष्णा एवं राजू पर चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
कृष्णा कुमार मुखिया ने राजू नाम के किसी व्यक्ति के साथ मिलकर कोलकाता के सॉल्ट लेक सेक्टर एक स्थित बीएफ 262 में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इन दोनों ने इस घटना को 14 अगस्त 2018 को अंजाम दिया. जिस समय कृष्ण एवं राजू चोरी की घटना को अंजाम दिया उस वक्त अमित कुमार अग्रवाल एवं उनके परिवार के सदस्य कालीघाट गये थे. दोनों ने मिलकर ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया.
कमरे में रखी आलमीरा का ताला काटकर एक करोड़ मूल्य के सोने, चांदी एवं हीरे जड़े आभूषण चुरा ले गये. बंगाल पुलिस उसी समय से तहकीकात कर रही थी. इस बीच पता चला कि कृष्ण दिल्ली से अपने गांव सुखेत आ रहा है. सूचना मिलने पर झंझारपुर पुलिस एक्शन में आयी और दिल्ली से आ रही बस को शहर के राम चौक पर कोलकाता पुलिस द्वारा उपलब्ध कराये गये फोटो के आधार पर कृष्ण को अपने गिरफ्त में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement