13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से महिला की मौत, पुत्री झुलसी

झंझारपुर के मधेपुर क्षेत्र के बकुआ गांव की घटना घटना के वक्त पुत्री के साथ खेत तोड़ रही मूंगमौके पर ही हुई मौत, पुत्री इलाजरत मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के बकुआ गांवमें बुधवार की सुबह लगभग 8बजे बज्रपात से एक 50 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत होगयी. जबकि उसकी नवजातपुत्री व्रजपात […]

झंझारपुर के मधेपुर क्षेत्र के बकुआ गांव की घटना

घटना के वक्त पुत्री के साथ खेत तोड़ रही मूंगमौके पर ही हुई मौत, पुत्री इलाजरत

मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के बकुआ गांवमें बुधवार की सुबह लगभग 8बजे बज्रपात से एक 50 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत होगयी. जबकि उसकी नवजातपुत्री व्रजपात से झुलस कर जख्मी हो गयी़, जिनका इलाज दरभंगा के किरतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. मृतक महिला बकुआ गांव के वार्ड 4 तीन टोलिया टोला निवासी पृथ्वीलाल यादव की पत्नी त्रिफूल देवी है.

जबकि घटना में जख्मी उसकी पुत्री कंचन है़ घटना की पुष्टि बकुआ पंचायत के मुखिया नीरज कुमार एवं सरपंच जग्रनाथ यादव ने की है़ जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के निकट खेत में मूंग तोड़ रही थी. अचानक बादल की गरज के साथ बारिश होने लगी.इसी दौरान बज्रपात उनके बगल में हुआ, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी झुलस कर मौत हो गयी.

इस मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उनके परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. गांव के लोग मृतक के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को ढाढ़स बंधाने में जुटे है़. अंचल अधिकारी नरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें