11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के घर से 15 हजार नकद स्कूटी समेत पांच लाख की चोरी

बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड में किराये के मकान में रह रहे एक शिक्षक के बंद पड़े घर में चोर ने चोरी कर लिया है. बताया जा रहा है कि चोर ने करीब 15 हजार नकदी, एक स्कूटी सहित करीब पांच लाख का सामान चोरी कर लिया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र […]

बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड में किराये के मकान में रह रहे एक शिक्षक के बंद पड़े घर में चोर ने चोरी कर लिया है. बताया जा रहा है कि चोर ने करीब 15 हजार नकदी, एक स्कूटी सहित करीब पांच लाख का सामान चोरी कर लिया है.

जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय शाहपुर के शिक्षक व ठिकापट्टी गांव निवासी अखिलेश कुमार पासवान ब्लॉक रोड में किराये के मकान में रहते हैं. जहां शुक्रवार की रात गृहस्वामी परिजन के साथ मुजफ्फरपुर में किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने गये हुए थे. इस बीच सुनसान एरिया का फायदा उठाकर चोरो ने मुख्य गेट के ग्रिल का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया और दो कमरे का ताला तोड़ कर गोदरेज आलमीरा से चार भर सोना, 20 भर चांदी, 15 हजार नगद, एक स्कूटी वाहन और कीमती कपड़ा सहित पांच लाख की संपति की चोरी कर लिया.
शनिवार की सुबह जब शिक्षक वापस अपने डेरा पर आये तो देखा कि सब समान बिखरा पड़ा हैं. जिसके बाद उन्होंने इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना पुलिस स्थल पर पहुंच जांच में जुट गयी. गौरतलब हो कि एक तरफ डीआईजी, एसपी एवं डीएसपी लगातार समीक्षा बैठक आयोजित कर एसएचओ सहित अन्य पुलिसकर्मियों को चोरी सहित अन्य घटनाओं पर रोक लगाने का सख्त निर्देश जारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चोर इन आदेशों की धज्जियां उड़ाने से चूक नहीं रहे हैं. इस बाबत पुलिस निरीक्षक एसएचओ बेनीपट्टी ने बताया कि मामले की जांच शुरु कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें