मृतक बच्ची नगर पंचायत बेलाराही गांव महादलित टोल निवासी
Advertisement
चमकी बुखार से एक की मौत, एक रेफर
मृतक बच्ची नगर पंचायत बेलाराही गांव महादलित टोल निवासी झंझारपुर : चमकी बुखार से पांच साल की एक बच्ची की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान बेलाराही गांव निवासी सदाय के पांच वर्षीय पुत्री शीला कुमारी के रूप में की गयी है़ वहीं एक अन्य मरीज में भी चमकी बुखार […]
झंझारपुर : चमकी बुखार से पांच साल की एक बच्ची की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान बेलाराही गांव निवासी सदाय के पांच वर्षीय पुत्री शीला कुमारी के रूप में की गयी है़ वहीं एक अन्य मरीज में भी चमकी बुखार होने का लक्षण पाया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया गया है. यह बच्चा 11 साल के प्रिंस झा हैं जो फुलपरास सिजौलिया के अरविंद झा का पुत्र बताया जा रहा है़ हालांकि घटना बीते 17 जून की बतायी जा रही है.
मृतका शीला की मां लखिया देवी ने कहा कि शीला को शुक्रवार से बुखार आना शुरू हुआ़ चमकी आने पर पहले प्राइवेट क्लिनिक में दिखाया़ वहां से सोमवार को सरकारी अस्पताल में ले जाने का फरमान सुनाया गया़ अस्पताल में लगभग सोमवार को डेढ़ बजे दिन में पहुंची, तो इमजेंसी के काउंटर पर सिर्फ दो कर्मी थे.
बच्चे की जानकारी ली और दोनों कर्मी ने कहा कि इसे दरभंगा ले जाओ. बीते दो दिन में दो बच्चे अनुमंडलीय अस्पताल में चमकी बुखार से पीड़ित मरीज को भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने उन्हें संदिग्ध चमकी बुखार का मरीज मानते हुए दरभंगा भेज दिया. दरभंगा रेफर किये गए एक बच्ची की मौत अनुमंडल अस्पताल से निकलने के कुछ देर बाद ही हो गयी. जबकि दूसरा दरभंगा में इलाजरत है.अस्पताल के उपाधीक्षक कृष्ण चंद्र चौधरी ने बताया कि मरीज मैंने नहीं देखा है़ इसलिये स्पष्ट नही कह सकते हैं. जबकि ऑन ड्यूटी डाक्टर ने फीवर विथ सीजर लिखा है, जो सस्पेक्टेड चमकी बुखार है.
हलांकि दरभंगा ले जाने से पहले ही उसकी मौत एक निजी क्लिीनिक में हो गयी़ हाई फीवर एंड सीजर देख बच्ची को प्राथमिक चिकित्सा करके डीएमसीएच ले जाने को कहा गया़ अस्पताल में मात्र एक एम्बुलेन्स है, जो उस वक्त नहीं था. गरीब माता और बच्ची की नानी बाहरी एंबुलेंस खोजते रहे और बच्ची की मौत हो गयी. लाखिया देवी कहती है कि पति बाहर रहता है. बच्ची को तीन चार दिन पहले बुखार लगा़ बाहरी डक्टर से दिखाए़ 17 जून को अचानक बच्ची चौंकने लगी. अपने हाथ से गला दबाने लगी. मुंह नोचने लगी़ अस्पताल ले गए़ नहीं बची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement