झंझारपुर/हरलाखी : चिल्लचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने झंझारपुर प्रखंड के सामने चाय बेचकर गुजारा कर रही एक महिला के पुत्र की जान ले ली. युवक की मौत ललित कर्पूरी स्टेडियम के स्मारक के समीप हो गया. वह नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 4 निवासी स्व़ रघुनाथ साहु का 30 वर्षीय पुत्र रामचंद्र साह है. लू से मौत की सूचना मिलने पर लाश को देखने आसपास के लोग पहुंच गये. सीओ श्याम किशोर यादव ने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सूचित किया गया है.
उन्होंने कहा कि लू की पुष्टि के बाद आपदा के तहत मिलने वाली चार लाख की राशि परिजन को मुहैया करा दी जाएगी़ इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ अमित कुमार अमन ने कहा कि पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली राशि भी उपलब्ध करायी जाएगी़ थानाध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.इधर हरलाखी क्षेत्र के सोनई गांव में लू की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी.
मृतक की पहचान सोनई गांव निवासी रामप्रीत कामत के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर रामप्रीत हमेशा की तरह घर आकर खाना खाने आया था. खाना खाने के बाद दलान पर जाने के क्रम में गांव के शिव चौक के समीप उसे लू लग गया. और वो जमीन पर गिर गया. सूचना मिलने पर लोग उक्त चौक पर पहुंचे. बाद में उपचार कराया गया. लेकिन बुधवार की सुबह उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गयी. उसे उपचार के लिए बेनीपट्टी ले जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी.