बेनीपट्टी : प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम सभागार में सोमवार की शाम एसडीएम मुकेश रंजन ने लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन की समीक्षा की. इस दौरान निर्मित शौचालय के भुगतान में तेजी लाने, जिओ टैगिंग में गति लाने और लक्ष्य को पूरा करने में सक्रियता दिखाने पर चर्चा की गयी.
एसडीएम ने विकास मित्र, आवास सहायक पीआरएस व अन्य कर्मियों को निर्मित शौचालय के भुगतान में कोताही को लेकर जमकर फटकार लगायी और शिथिलता बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी. एसडीएम ने कहा कि अनियमितता या लापरवाही सामने आने पर बख्शे नही जायेंगे.वहीं उन्होंने शौचालय के आवेदनों व अभिलेखों के रखरखाव में आ रही शिकायतों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और प्रखंड समन्वयक को कई निर्देश भी दिये.
वहीं सूचना के बावजूद 14 आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक और विकास मित्रों को अनुपस्थित रहने के कारण उन सभी के कार्यों की समीक्षा नहीं की जा सकी. एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन सभी 14 कर्मियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिये. अगली समीक्षा बैठक में संतोषजनक प्रगति सुनिश्चित करने की भी हिदायत मौजूद सभी कर्मियों को दी. मौके पर बीपीआरओ गौतम आनंद, स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र प्रधान, विकास मित्र अरुण सदा, सुरेंद्र राम, संतोष राम, रामवृक्ष राम व अखिलेश कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.