युवक की हत्या का आरोप लगा नाबालिग प्रेमिका ने पिता के खिलाफ दिया आवेदन
शनिदेव मई से जमानत पर था बाहर
फुलपरास : थाना क्षेत्र के सैनी गांव के एक युवक की गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में यूपी के बनारस शहर में मौत हो गई. मामले को लेकर मृतक के पिता जयराम मुखिया फुलपरास थाना में गांव के ही विजय चंद्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं घुरन मुखिया सहित चार अज्ञात के खिलाफ साजिश के तहत शनिदेव की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को एनएच 57 सड़क को खोपा चौक के निकट सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
वहीं मृतक की कथित नाबालिग प्रेमिका ने भी अपने पिता सहित अन्य पर प्रेमी की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दी है. विदित हो कि मृत शनिदेव मुखिया प्रेम प्रसंग में कुछ माह पूर्व गांव के ही एक नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया था. जिसे लेकर मृतक सहित 9 लोगों के खिलाफ लड़की के परिजन द्वारा फुलपरास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त मामले में बीते 15 मई को कोर्ट से शनिदेव को जमानत मिली थी.
घटना स्थल पर एसडीओ गणेश कुमार, एसडीपीओ सुनीता कुमारी, बीडीओ अशोक प्रसाद सहित कई थाना के पुलिस जाम स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई करने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. जानकारी के मुताबिक फुलपरास थाना क्षेत्र के सैनी गांव निवासी जयराम मुखिया का पुत्र शनिदेव मुखिया(16वर्ष) अपने पड़ोस के एक लड़का और अन्य चार लोगों के साथ मुम्बई जाने के लिए बीते 5 जून को घर से निकला था. लेकिन बनारस जीआरपी पुलिस द्वारा शनिदेव की मौत की जानकारी 6 जून को उनके परिजनों को दी गई.
पोस्टमार्टम के बाद 8 जून को शव को गांव लाया गया. फिर परिजन मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गये. लेकिन एफआईआर नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 को खोपा चौक पर शनिवार को जाम कर दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग 57 लगभग तीन घंटा तक जाम रहने से आम जनजीवन प्रभावित रहा. इस बाबत एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने कहा कि जो भी आवेदन मिला है,उसे जांच कर दोषी के खिलाफ कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एनएच 57 सड़क को जाम करने वालों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.