बेनीपट्टी : अनुमंडल के 1180 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोषाहार नहीं मिलने से बच्चों की संख्या केन्द्र पर कम देखी जा रही है. लिहाजा केंद्रों के तीन से छह वर्ष तक के नामांकित तकरीबन 47 हजार 2 सौ बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. लाभुकों को टेकहोम राशन भी नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं 18 हजार 8 सौ 80 गर्भवती महिला वंचित है. जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी में पूर्व से जहां 349 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. वहीं 143 नये केंद्र खोले जाने की प्रक्रिया जारी है.
मधवापुर में 119 केंद्र पूर्व से संचालित है और 41 नये केन्द्र को लेकर सेविका सहायिका चयन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं हरलाखी प्रखंड में 148 केंद्र पहले से ही चल रहे हैं और 99 नये केंद्र खोले जाने हैं. जबकि बिस्फी प्रखंड में नये 75 और पुराने 206 मिलाकर कुल 281 केंद्र संचालित है.
बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले पोषाहार का अभिश्रव ऑनलाइन अपलोड करने को सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है.लेकिन अधिकारियों द्वारा टाल मटोल रवैये के कारण अभिश्रव को आईसीडीएस के वेबसाइट पर अपलोड नहीं कराया जा सका है. जिससे केंद्रों के खाते में पोषाहार की राशि नहीं पहुंच रही है. इस बावत एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की जा रही है. सभी केंद्रों को पोषाहार शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा.