सकरी : प्रखंड मुख्यालय से पंडौल स्टेशन जाने वाली सड़क जर्जर हो गया है. पंडौल बाजार से पंडौल स्टेशन तक यह सड़क तीन किलोमीटर में है़ उक्त सड़क व स्टेशन दोनों डीहटोल एवं कमलपुर गांव के अंतर्गत आते हैं. जहां लगभग 12 वर्ष पहले बनाया गया सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है. सड़क पर गढ़ा बन गया है. आलम यह है कि पैदल चलना पहाड़ पर चढ़ने जैसा है.
बड़ी आबादी का संपर्क पथ
यह रास्ता करीब 5 दर्जन गांव को पंडौल बाजार से जोड़ता है़ प्रखंड के कुल 26 पंचायतों में से करीब 14 पंचायतों के लोग इसी रास्ते से प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचते हैं. हर रोज करीब एक हजार छात्र व छात्राएं इसी रास्ते से पढ़ाई करने जाते हैं. ऐसे में इस सड़क की क्या अहमियत होगी यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है़ पर, अब तो यह सड़क, इस पर चलने वाले यात्री एवं कमलपुर गांव के लोग इस सड़क के उद्घारक की बाट जोह रहे हैं.
लोगों को हो रही परेशानी. इसका खामियाजा यहां के स्थानीय निवासी एवं इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है़ सड़क की खराब दुर्दशा के कारण ऑटो व अन्य सवारी से सफर करना काफी महंगा पड़ता है़ एक तो उक्त रास्ते से होकर वाहनों का आना जाना बिल्कुल ही बंद हो गया है, वहीं दूसरी ओर सभी वाहन अब पंडौल महादलित टोला के रास्ते स्टेशन जाने लगे हैं. यही वजह है कि व्यावसायिक वाहन मालिक मनमाना किराया वसूल रहे हैं. नेताओं के लिए यह सड़क मात्र चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है.
सड़क की जर्जरता व खस्ता हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क निर्माण के संबंध में दर्जनों बार प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया़ मगर वर्षों इंतजार के बाद भी विभाग के द्वारा सड़क निर्माण की दिशा में कोई व्यापक कदम उठाये नहीं जाने से आमजन काफी आहत हुए हैं.
ऐसे में कमलपुर, डीहटोल, सीसौना व नवटोलिया गांव के लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है कि यदि जल्द ही इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो मजबूरन आमजन धरना प्रदर्शन करेंगे़ जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी.