मधवापुर : पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बीडीओ वैभव कुमार की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की एक बैठक हुई.
बैठक के दौरान जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को प्रतिरक्षित करने के संबंध में व्यापक चर्चा की गयी. अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर बैनर का समय से उठाव कर संबंधित क्षेत्रों में इसे प्रदर्शित कर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. वहीं वैक्सीन कैरियर, कोल्ड बॉक्स, आइस पैक इत्यादि की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया गया. बीडीओ वैभव कुमार ने कहा कि पोलियो एक खतरनाक बीमारी है.
पीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो ने कहा कि 16 से 20 जून तक प्रस्तावित पोलियो अभियान की सफलता को लेकर तैयारी की जा रही है. बैठक में अन्य लोगों के अलावे सीडीपीओ डॉ. पंकज कुमारी, एलएस सरिता कुमारी, बिनाका कुमारी, एसएसबी इंस्पेक्टर दीपक मंडल, बीएचएम पंकज कुमार, बीसीएम धीरज कुमार, डॉ. विजय प्रसाद, एफएम रवींद्र कुमार, केयर इंडिया के अमन कुमार, कार्यपालक सहायक विनय कुमार सहित सभी एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.