राजनगर : सोमवार की रात 33 हजार तार में फॉल्ट हो जाने के कारण दो प्रखंड बाबूबरही और राजनगर क्षेत्र के बिजली सेवा बाधित रही. जिस कारण लोग जाग कर रात बिताए. बिजली बाधित होने के कारण लोगों को पानी तक नहीं मिल सका. इससे लोगों मे जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
वहीं क्षेत्र के बिजली उपभोक्त श्रवण साह, जितेंद्र कुमार, नवीन झा, राजीव झा, सुरेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, राकेश प्रसाद, सतीश कुमार साह, पप्पू सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के लचर व्यवस्था के खिलाफ 1 जून को संतोष सिंह के नेतृत्व में स्थानीय विद्युत कार्यालय पर पदाधिकारी के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम किया जाएगा. जबकि 33 हजार के तार बदलने का कार्य विगत कई माह से चल रहा है.
नहीं बदला जा रहा तार : इस विषय को लेकर मेंटिनेंस विभाग के एसडीओ देवांगना ने बताया कि दिसंबर माह तक 15 किलोमीटर 33 हजार जर्जर तार बदलने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए जुलाई से अगस्त तक 15 किलोमीटर तक तार बदलने का कार्य कर लिया जाएगा. जबकि पंडौल ग्रिड से राजनगर पावर स्टेशन का दूरी 25 से 30 किलो मीटर बताया गया है.
जिसमे अभी तक 4 किलोमीटर में 29 पॉल लगा कर तार बदल दिया गया. लोगों का कहना है कि जबतक सम्पूर्ण तार एवं खंभा नही बदल दिया जाता है, तब तक इस समस्या का निदान नही हो पाएगा. अब देख़ना यह है कि कितने वर्षों तक यह कार्य पूरा हो पाएगा. वैसे क्षेत्र में कई जगह पाल से लटका हुआ तार अनहोनी घटना का संकेत दे रहा है.