मधुबनी : दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए बाइक लूट कांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि झंझारपुर थाना क्षेत्र के चनौरागंज के पास एक मई की रात थाना क्षेत्र के खरौआ गांव के उमेश कुमार यादव के साथ बाइक लूट की घटना हुई थी.
लूट कांड में संलिप्त अपराध कर्मी मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में 12 मई की शाम सीतामढ़ी के पुपरी थाने के अरुण प्रसाद के साथ हुई लूट की घटना में शामिल जीतू दास उर्फ खतबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एसपी ने बताया कि शुक्रवार को 921 लीटर देशी शराब चार थाना से बरामद किया गया है. इनमें साहरघाट थाना क्षेत्र से 792 लीटर देशी शराब, अंधरामठ थाना क्षेत्र से 90 लीटर देशी शराब व दो बाइक, लौकहा थाना क्षेत्र से 21 लीटर शराब, एक बाइक एवं अरेर थाना क्षेत्र से 18 लीटर शराब व एक बाइक बरामद किया गया है. शराब बेचने के मामले में लौकहा थाना से देव नंदन ठाकुर, अंधरामठ थाना से विजय कुमार राय, जय प्रकाश मुखिया, श्रवण कुमार साह की गिरफ्तारी हुई है. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 28950 रुपये जुर्माना स्वरूप वसूल की गयी है.