खजौली : थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा प्लस टू हाई स्कूल से सटे दक्षिण मुख्य सड़क के मोड़ पर बीते रविवार की रात बरात से लदी एक मैक्सी बिजली पोल से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. जिससे एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक सौराठ का रहने वाला था. इस सड़क हादसा में 15 लोग जख्मी हो गये.
बताया गया है कि मैक्सी में 20 से 25 व्यक्ति लोग सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही खजौली थाने की पुलिस थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंच मैक्सी के नीचे दबे शव को निकाल थाने पर ले आयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी लोगों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि रहिका थाना क्षेत्र के सौराठ गांव निवासी नवल कुमार राय की शादी खजौली थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी लोरिक राय की पुत्री से शादी में शामिल होने के लिए मैक्सी से महुआ आ रहे थे.
बराती से लदे वाहन एकडारा हाई स्कूल के निकट चालक का संतुलन बिगड़ जाने से बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं दूसरी ओर बराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से लड़की पक्ष के घर मातमी सन्नाटा छा गया. थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है.