19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइविंग सीख रहे युवक ने कार में मारी ठोकर, एक जख्मी

खजौली : क्षेत्र के मंगती हटिया चौक स्थित मुख्य सड़क पर मंगलवार को ड्राइविंग सीखने के दौरान कार का रफ्तार तेज होने से दही गोदाम एवं किराना दुकान को तोड़ते हुये तारापट्टी गांव निवासी राजीव कुमार सिंह को ठोकर मार दी. जिसमें राजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कार चालक गाड़ी छोड़ कर […]

खजौली : क्षेत्र के मंगती हटिया चौक स्थित मुख्य सड़क पर मंगलवार को ड्राइविंग सीखने के दौरान कार का रफ्तार तेज होने से दही गोदाम एवं किराना दुकान को तोड़ते हुये तारापट्टी गांव निवासी राजीव कुमार सिंह को ठोकर मार दी. जिसमें राजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कार चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को पीएससी में भर्ती कराया गया. पीएससी के डाक्टर ने घायल युवक को प्राथमिकी उपचार कर सदर हॉस्पिटल भेज दिया. प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने कार मालिक थाना क्षेत्र के बेला कोठी निवासी ह्दय लाल साह के रूप में पहचान की गई है.

मंगती गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह ड्राइविंग सीख रहे थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह घायल युवक मंगती हटिया चौक स्थित चाय दुकान से चाय पीकर घर लौटने के दौरान यह घटना घटी. थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर वाहन मालिक ह्दय लाल साह एवं चालक प्रमोद कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. मौके पर एसआई वीरेंद्र प्रसाद पासवान, एएसआई हरेंद्र राय एवं पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें