जयनगर : रेल सुरक्षा बल के जवानों ने दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने समेत अन्य जुर्म में छह लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ के मार्गरक्षण दल ने सकरी यार्ड में चेन पुलिंग करने के आरोप में झंझारपुर निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
आरपीएफ ने गाड़ी संख्या 55519 के दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के आरोप में लौकही निवासी रंजय कुमार, लदनियां निवासी चंद्र किशोर कामत, जयनगर निवासी संतोष कुमार महतो और खजौली निवासी लक्ष्मण महतो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरपीएफ जवानों जयनगर रेल सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म संख्या 01 पर अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचने के आरोप में जयनगर निवासी मुकेश कुमार पासवान को गिरफ्तार किया. आरपीएफ प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कारवाई की गई है.
उन्होंने कहा कि होलीपर्व और अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आरपीएफ के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह और अन्य अवांछित तत्वों के विरुद्ध आरपीएफ विशेष चेकिंग अभियान चला रही है.