बिरौल में दोनों पालियों में 86 व बेनीपुर में 106 परीक्षार्थियों ने नहीं दी परीक्षा
Advertisement
परीक्षा खत्म होते ही उमड़ी भीड़, लगा महाजाम
बिरौल में दोनों पालियों में 86 व बेनीपुर में 106 परीक्षार्थियों ने नहीं दी परीक्षा भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त बेनीपुर/बिरौल : अनुमंडल मुख्यालय के सभी छह परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त वातावरण में गुरुवार से शुरू हो गयी. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो […]
भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त
बेनीपुर/बिरौल : अनुमंडल मुख्यालय के सभी छह परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त वातावरण में गुरुवार से शुरू हो गयी. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. एसडीओ ब्रज किशोर लाल व डीसीएलआर रामदुलार राम दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे.
इस दौरान एसडीओ ने अपने वाहन में लगी माइक के माध्यम से अभिभावकों को परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज के दायरे से दूर रहने की अपील करते रहे. इसके तहत लागू निषेधाज्ञा का अनुपालन करने के साथ ही शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील करते रहे. इधर परीक्षा समाप्त होते ही पूरा सुपौल बाजार सड़क जाम से त्रस्त हो गया.
परीक्षा के पहले दिन आदर्श परीक्षा केंद्र प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय पर प्रथम पाली में 594 में 585 एवं द्वितीय पाली में 631 में 623, मध्य विद्यालय बलिया में पहली पाली में 155 में 152, द्वितीय पाली में 390 में 381, मवि सुपौल में प्रथम पाली में 277 में 274, द्वितीय पाली में 453 में 446 एवं संतोबा इंटरनेशनल स्कूल पर प्रथम पाली में 143 में 139 एवं द्वितीय पाली में 490 में 485 उपस्थित हुए.
पुलिस के छूटे पसीने
परीक्षा को लेकर आरंभ व समापन के समय परीक्षार्थियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीओ ने मुख्य मार्ग बस स्टैंड, कोठीपुल के अलावा दो परीक्षा केंद्र आदर्श परीक्षा केंद्र जेके कॉलेज व श्रीकृष्णा आईडीएल पब्लिक स्कूल के निकट विशेष तौर पर पुलिस बल के जवानों व चौकीदारों को प्रतिनियुक्त कर रखा था.
एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने बताया कि सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान नकल करने पर उन परीक्षार्थियो को सीधे निष्कासित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 20424 परीक्षार्थी में 33 एवं दूसरी पाली में 30126 में 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
बेनीपुर प्रतिनििध के अनुसार, अनुमंडल के पांच केंद्रों पर गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ हो गयी. प्रथम दिन दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. इस दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जानकारी के अनुसार अयाची महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 346 में 10 तथा दूसरी पाली में 517 में 11, बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा केंद्र पर प्रथम पाली में 403 में चार तथा द्वितीय पाली में 419 में पांच अनुपस्थित रहे. वहीं बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 560 में आठ तथा द्वितीय पाली 573 में सात, प्रोजेक्ट बालिका केन्द्र से प्रथम पाली में 595 में 12 एवं दूसरी पाली में 560 में 16 जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय बहेड़ा परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 10 तथा द्वितीय पाली में 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
शान्ति एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर महिला एवं पुरुष दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इस दौरान बीडीओ जगत नारायण मिश्र, सीओ पंकज कुमार झा, डीसीएलआर चंदन कुमार, थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे.
इधर, जयानंद उच्च विद्यालय बहेड़ा परीक्षा केंद्र को आदर्श केंद्र की तरह सजाया गया था. केन्द्राधीक्षक चंद्रकांत यादव ने बताया कि परीक्षार्थी की सुविधा के मद्देनजर केंद्र को आदर्श केंद्र की तरह सजाया गया है. साथ ही आदर्श केंद्र पर उपलब्ध सुविधा यहां के परीक्षार्थियों की उपलब्ध करायी जा रही है. वैसे इस परीक्षा में इस केंद्र को आदर्श केंद्र का दर्जा नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement