28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह का मिला अल्टीमेटम

मधुबनीः तालिमी मरकज, अक्षर आंचल केंद्र व अन्य संसाधन केंद्र संचालन की खानापूरी पर सख्त कार्रवाई होगी.राज्य अनुश्रवण व निगरानी टीम द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में लोकल स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसके तहत डीपीओ साक्षरता रामाश्रय प्रसाद ने रहिका बीइओ को केंद्र संचालन की अनदेखी करने वाले टोला सेवक से […]

मधुबनीः तालिमी मरकज, अक्षर आंचल केंद्र व अन्य संसाधन केंद्र संचालन की खानापूरी पर सख्त कार्रवाई होगी.राज्य अनुश्रवण व निगरानी टीम द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में लोकल स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसके तहत डीपीओ साक्षरता रामाश्रय प्रसाद ने रहिका बीइओ को केंद्र संचालन की अनदेखी करने वाले टोला सेवक से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार के अनुश्रवण व प्रबोधन रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. वाह्य विद्यालय बसुआरा के बंद रहने के कारण रानी कुमारी व सरिता कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. प्राथमिक विद्यालय कोतवाली चौक की कुमारी रेणु चौधरी, प्राथमिक विद्यालय भौआड़ा की मीनाक्षी कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीसागर भौआड़ा के संजीव कुमार राम एवं कुमारी संगीता पर कार्रवाई होगी. सभी केंद्र बंद पाये गये थे.

साक्षरता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामाश्रय प्रसाद ने तालिमी मरकज स्वयंसेवकों के प्रमाण पत्र की जांच का निर्देश बीइओ को दिया है. प्रखंडों में नव चयनित तालिमी मरकज स्वयं सेवकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच संबंधित विद्यालय, महाविद्यालय बोर्ड, मदरसा बोर्ड से स्वयं करानी होगी. एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. ताकि मानदेय का भुगतान समय पर किया जा सके. डीपीओ साक्षरता रामाश्रय प्रसाद ने बताया कि शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इधर, तालिमी मरकज व अक्षर आंचल केंद्र के स्वयं सेवकों के चयन प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच की मांग विभिन्न संगठनों ने की है. मिथिला मूवमेंट अगेंस्ट करप्शन, पीसी ट्रस्ट, बीडब्लूजे एसोशियन, जनाधिकार फोरम आदि ने तालिमी मरकज केंद्र निर्धारण एवं इसके स्वयंसेवक के चयन में बड़े पैमाने पर धांधली होने की शिकायत की है. इन्होंने राज्य मुख्यालय से जांच की मांग की है.

स्व. कुमुद रंजन झा की प्रतिमा का अनावरण कल

मधुबनी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह प्रवक्ता डा. शकील अहमद 29 मई को मधुबनी जिले का दो दिवसीय दौरा पर रहेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा ने बताया कि श्री अहमद जिले में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे. 31 मई को पूर्व मंत्री स्व. कुमुद रंजन झा के आदम कद मूर्ति का अनावरण करेंगे. जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी रहेंगे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक, विधान पार्षद डा. मदन मोहन झा व डा. दिलीप चौधरी के अलावे प्रदेश व जिला के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मोरचा संगठन एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों, सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों को उक्त समारोह में लाग लेने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें