मधुबनी : खादी भंडार परिसर स्थित शिक्षा विभाग की साक्षरता कार्यालय में आग लग गयी. जिससे विभाग में रखी शिक्षा विभाग व शिक्षकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण संचिका पूरी तरह से जल कर राख हो गयी है. वहीं कार्यालय में रखे कई अन्य उपकरण व सामान भी जल कर राख हो गया है. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगो ने अग्निशमन विभाग को दिया.
जिसके बाद विभाग की दमकल से आग को बुझाया जा सका. इधर, इस अगलगी को लेकर बाजार में तरह तरह की बातें हो रही है. इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा नगर थाना में एक आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना रात में ही हुई. पर इसकी जानकारी सुबह में लोगों को हुई. कमरे से धुआं व आग की लपट देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दिया. साथ ही शिक्षा विभाग को भी दिया गया.