23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निवर्तमान अध्यक्ष सहित तीन लोगों ने भरा पर्चा

मधुबनी : सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के विभिन्न पदों के लिये होने वाले निर्वाचन के लिए सोमवार को नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया पूरी हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया दिन भर चलती रही. चुनाव के प्रेक्षक वरुण कुमार मिश्रा, डीडीसी समस्तीपुर एवं मतदान पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सुनील कुमार के समक्ष सहकारी […]

मधुबनी : सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के विभिन्न पदों के लिये होने वाले निर्वाचन के लिए सोमवार को नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया पूरी हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया दिन भर चलती रही. चुनाव के प्रेक्षक वरुण कुमार मिश्रा, डीडीसी समस्तीपुर एवं मतदान पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सुनील कुमार के समक्ष सहकारी बैंक के निर्वाचन में खड़े प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा.

अध्यक्ष पद के लिए जहां तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा. जबकि तीन निदेशक पद के लिए, एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
अध्यक्ष पद के लिये इन्होंने भरे पर्चा : अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष नवेंद्र झा, ब्रह्मानंद यादव एवं सुजनकांत ठाकुर ने अपने- अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. तीनों उम्मीदवार के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी आये थे. जैसे ही अभ्यर्थी नामांकन करा कर सदर एसडीओ कार्यालय से बाहर निकले, समर्थकों ने फूल माला से उनका स्वागत किया. हालांकि किसी प्रकार की नारेबाजी किसी भी अभ्यर्थी के समर्थकों द्वारा नहीं किया गया. नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय से लेकर पूरे कोर्ट परिसर में गहमा-गहमी का माहौल रहा.
उपाध्यक्ष पद के लिये सात अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा : वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. इसमें विश्वजीत कुमार सिंह, हर्ष नारायण ठाकुर, राम बहादुर यादव, श्रीष्ठ नारायण मिश्र, महेश प्रसाद यादव, अरविंद नारायण चौधरी, ललित नारायण सिंह ने नामांकन किया. ग्रुप द्वितीय सामान्य कोटि के निदेशक के एक पद के लिए एक ही नामांकन हफीजुल्लाह ने किया. जबकि ग्रुप तृतीय निदेशक सामान्य वर्ग के एक पद के लिए एक प्रत्याशी अनुजा झा ने नामांकन किया. ग्रुप तृतीय प्रोफेशनल निदेशक सामान्य कोटि के एक पद के लिए दीनानाथ झा ने नामांकन किया. इन तीनों पदों के लिए एक- एक नामांकन का पर्चा ही भरा गया.
वहीं सामान्य अनारक्षित निदेशक के एक पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया . इनमें आशीष कुमार चौधरी, शौकत अली, नवेंद्र झा, चंद्रकांत मिश्र, कामेश्वर यादव ने अपने- अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किए. सामान्य आरक्षित महिला निदेशक के एक पद के लिए दो महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें अंबिका देवी, पूनम देवी शामिल है. अनुसूचित जाति सामान्य निदेशक के एक पद के लिए 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें हीरा लाल दास, चंद्र मंडल, हेमनाथ पासवान एवं रमेश पासवान ने पर्चा दाखिल किया .
अनुसूचित जाति आरक्षित महिला पद पर नहीं हुआ नामांकन : अनुसूचित जाति आरक्षित महिला के एक पद पर एक भी नामांकन नहीं हुआ. अतिपिछड़ा वर्ग सामन्य के एक पद पर चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा. इनमें किशोर साह, हरिमोहन चौधरी, पूनम देवी एवं अनिल कुमार सहनी शामिल है. पिछड़ा वर्ग सामान्य के एक पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसके लिए किशोरी प्रसाद, देव कुमार यादव, शिव शंकर यादव, राम परीक्षण यादव एवं सुनील कुमार ने नामांकन किया. प्रोफेशनल डायरेक्टर के सामान्य पद के लिए रामानंद झा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. प्रोफेशनल डायरेक्टर के अतिपिछड़ा एक पद के लिए कोई प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया.
मतदान व मतगणना 18 जनवरी को
नामांकन की तिथि: आठ जनवरी
संवीक्षा की तिथि: नौ जनवरी
अभ्यार्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन की तिथि : 10 जनवरी
मतदान की तिथि: 18 जनवरी
मतगणना:- 18 जनवरी मतदान के बाद तुरंत
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel