मधुबनी : पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल की अध्यक्षता में मासिक क्राइम बैठक सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई. बैठक में गत वर्ष जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई क्राइम की घटनाओं की समीक्षा की गई. एसपी ने नेपाल सीमा से लगे थाना में क्राइम की बढ़ी घटनाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन इलाके के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि शराब मामले के अधिक केस उन इलाकों में हुए है. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाएं.
Advertisement
कांडों के अनुसंधान में शिथिलता पर एसपी नाराज
मधुबनी : पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल की अध्यक्षता में मासिक क्राइम बैठक सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई. बैठक में गत वर्ष जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई क्राइम की घटनाओं की समीक्षा की गई. एसपी ने नेपाल सीमा से लगे थाना में क्राइम की बढ़ी घटनाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन […]
एसपी ने मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाकर ऐसे जगहों जहां ट्रैफिक की समस्या हो वहां पुलिस बल उपलब्ध करावें. लंबित केसो के निपटारे के लिए थानाध्यक्षों को एसपी ने कहा कि कांडो के निष्पादन में तेजी लाएं. जाड़े के मौसम में चोरी व डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए सघन रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया. साथ ही ऐसे रास्ते जहां संकरा रास्ता हो वहां बाइक से पेट्रोलिंग करने को कहा. साथ ही प्रतिदिन गश्ती दल के सदस्य थाना प्रभारी से निर्देश लेकर गश्ती पर जाने का भी निर्देश दिया.
कांडो के अनुसंधान में शिथिलता बरतने को लेकर महिला थाना प्रभारी को एसपी ने स्पष्टीकरण पूछा है. राजनगर व रहिका थाना प्रभारी को मालखाना का प्रभार नहीं सौंपने पर निंदन प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में एसपी निधि रानी, एके पांडेय, डीएसपी सदर कुमार इंद्रप्रकाश, जयनगर, बेनीपट्टी, झंझारपुर व फुलपरास के एसडीपीओ सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
बैंकरों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक
पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने सोमवार को जिले के राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैंक की सुरक्षा को लेकर बैठक की. बैठक में एसपी ने बैंक के अधिकारियों से आग्रह किया कि साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए बैंक के अधिकारी जागरूकता अभियान चलाएं. बैंक की शाखाओं में इसके प्रचार प्रसार करें. जिस बैंक को सुरक्षा गार्ड की आवश्यकता हो तो वे भुगतान के आधार पर गार्ड के लिए आवेदन देकर गार्ड प्राप्त कर सकते हैं. बैंक के गार्ड के लिए बंदूक की लाइसेंस की प्रक्रिया के लिए उचित प्रक्रिया के तहत आवेदन दें. बैठक में एलडीएम एमएस अख्तर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, इलाहाबाद बैंक, एक्सीस बैंक सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement