24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : बिहार के लड़के को दिल्ली में चौथी की छात्रा से हुआ प्यार…और फिर उठाया खौफनाक कदम

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के नरेला मेंचौथी कक्षा में पढ़ने वालीमहज 10सालकी बच्ची और 26 साल के एकयुवकके बीचहैरान कर देने वाला प्रेम-प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने नाबालिगबच्ची और युवक को जब समझाने की कोशिश की तो दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी करनेका प्लान बना डाला. […]

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के नरेला मेंचौथी कक्षा में पढ़ने वालीमहज 10सालकी बच्ची और 26 साल के एकयुवकके बीचहैरान कर देने वाला प्रेम-प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने नाबालिगबच्ची और युवक को जब समझाने की कोशिश की तो दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी करनेका प्लान बना डाला. इसके बाद दोनों नरेला स्टेशन के पास स्थित एक रेल ट्रेक पर खुदकुशी करने पहुंचे और साथ मरने के लिए ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. इसमें 26 वर्षीय युवक की दोनों टांगे कटकर अलग हो गयीं, जबकि 10 साल की लड़की को हल्का फैक्चर हुआ. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.

पीड़ित लड़के का वीडियो देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

दोनों का कहना है वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और लड़की के परिजन नहीं मान रहे थे.जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाने का निर्णय लिया. 26 वर्षीय युवक साजन मूल रूप से बिहार का रहने वाला है.वहीं बच्ची का परिवार भी बिहार के रहने वालेबतायेजा रहेहै. दोनों परिवार नरेला के स्वतंत्र नगर में किराए पर रहते है औरदोनों अगल-बगल में कमरे में रहते थे.

फिलहाल युवक के दोनों पैर कटकर अलग हो गए, जिन्हेंदोबारासे जोड़ा नही जा सकताहै. युवक को बेहतर इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दियागया है. रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.वहीं एक दस साल की बच्ची का इस तरह बहक जाना और ऐसा कदम उठाना एक चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें… झारखंड : छात्रा को निर्वस्त्र कर हॉस्टल में घुमाया, पीटा, फोटो किया वायरल, जांच के आदेश, दो अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें