7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दम घुटने से व्यवसायी सहित तीन की मौत

फुलपरास, मधुबनीः घोघरडीहा बाजार में शौचालय के हौज की सटरिंग खोलने अंदर गये कपड़ा व्यवसायी पवन सर्राफ व दो मजदूरों गौरी शंकर राय, राम ईश्वर रमण की मौत दम घुटने से हो गयी. घटना शनिवार की सुबह की है. थानाध्यक्ष कोमल राम ने बताया कि घटना का कारण प्रथम दृष्टया हौज में जहरीली गैस से […]

फुलपरास, मधुबनीः घोघरडीहा बाजार में शौचालय के हौज की सटरिंग खोलने अंदर गये कपड़ा व्यवसायी पवन सर्राफ व दो मजदूरों गौरी शंकर राय, राम ईश्वर रमण की मौत दम घुटने से हो गयी. घटना शनिवार की सुबह की है. थानाध्यक्ष कोमल राम ने बताया कि घटना का कारण प्रथम दृष्टया हौज में जहरीली गैस से दम घुटना मालूम होता है. घटना के बाद शोक में पूरा बाजार बंद रहा. काफी मशक्कत के बाद हौज की ऊपरी हिस्सा तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला गया.

सटरिंग खोलने गए थे अंदर. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नया हौज बनाया गया है. समय पूरा होने के बाद सटरिंग खोलने के लिए मजदूर गौरी शंकर राय सीढ़ी के सहारे अंदर गया. कुछ समय तक कोई हलचल होता नहीं देख मजदूर मेट मुजफ्फरपुर मटिहानी थाना के आगानगर निवासी 41 वर्षीय राम ईश्वर रमण अंदर गया. अंदर गये दोनों मजदूरों को आवाज देने पर भी कुछ हरकत नहीं होते देख कपड़ा व्यवसायी पवन सर्राफ अंदर गये. बाहर काम कर रहे मजदूरों ने एक घंटा तक अंदर से कोई हलचल नहीं देख ऊपर से देखा तो अंदर तीनों गिरे पड़े थे. हल्ला करने पर परिजन व ग्रामीण जुटे. सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार साह ने ऊपरी हिस्से को तुड़वाकर तीनों शवों को बाहर निकलवाया. घटना के बाद घर व इलाके में चीख पुकार मच गयी.

जहरीली गैस की आशंका

सीओ ने बताया कि अंदर लालटेन जला कर भी ले जाया गया था जो नहीं जला. इससे पता चलता है कि कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी जहरीली गैस अंदर भरी थी. इससे तीनों की मौत हो गयी. मालूम हो कि 15 फीट लंबे, 8 फीट चौड़े एवं 10 फीट गहरे इस हौज में जाने के लिए ऊपर से दो फीट की जगह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें