सकरी/पंडौल : मत्स्यजीवि सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड पंडौल अंचल चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है़ं विभागीय निर्देशानुसार पंडौल अंचल मत्स्यजीवी के सभी पदों के लिए 11 जुलाई को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है़ उक्त आशय की जानकारी देते हुए रिटर्निग ऑफिसर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विभू विवेक ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है़. कड़ी सुरक्षा के बीच 11 जुलाई को मत्स्यजीवी का चुनाव होना है़ इसके लिए प्रखंड कार्यालय के सामने अवस्थित रास नारायण महाविद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है़
विभागीय निर्देशानुसार कुल 632 वोटर पर एक मतदान बूथ का निर्माण किया जाना है़ पंडौल अंचल में करीब 3200 मत्स्यजीवी वोटर हैं. इस हिसाब से आर एन कॉलेज में पांच मतदान बूथ का निर्माण किया गया है़ साथ ही प्रखंड परिसर स्थित गांधी स्मृति भवन को वज्र गृह बनाया गया है़ रविवार को मतदान केंद्र का निरीक्षण के दौरान रिटर्निग ऑफिसर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विभू विवेक ने बताया कि सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान समाप्त होने के उपरांत सभी मतपेटियों को गांधी स्मृति भवन में निर्मित वज्र गृह में रखा जायेगा़
वहीं 12 जुलाई को गांधी स्मृति भवन के सभागार में सभी मतों की गिनती की जायेगी़ इसी दिन मतगणना के उपरांत विजयी उम्मीदवार के नाम की घोषणा किया जायेगा, साथ ही विजयी उम्मीदवारों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा़ इधर मत्स्यजीवि चुनाव को ले प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सभी प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेनिंग करते दिखे.