एसडीओ ने होटल संचालकों को दिया निर्देश
Advertisement
नकली मिठाई बनाने पर होगी प्राथमिकी
एसडीओ ने होटल संचालकों को दिया निर्देश अरेराज : नगर पंचायत कार्यालय में रविवार को श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को शुद्ध मिठाई व भोजन मिल सके. इसको लेकर एसडीओ व डीएसपी की अध्यक्षता में होटल संचालकों की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ विजय कुमार पांडेय ने कहा कि श्रद्धालुओं को शुद्ध मिठाई व भोजन मिलनी […]
अरेराज : नगर पंचायत कार्यालय में रविवार को श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को शुद्ध मिठाई व भोजन मिल सके. इसको लेकर एसडीओ व डीएसपी की अध्यक्षता में होटल संचालकों की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ विजय कुमार पांडेय ने कहा कि श्रद्धालुओं को शुद्ध मिठाई व भोजन मिलनी चाहिए. इसमें कोई भी गड़बड़ी मिलने पर होटल संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
प्रसाद बेचनेवाले दुकानदार सही वजन व एक समान दर पर प्रसाद बेचेंगे. इसमें कोई भी शिकायत मिली तो समान जब्त करते हुए कार्रवाई की जायेगी. होटल के सामने सड़क पर गाड़ी पार्किंग होने पर उस होटल मालिक व वाहन मालिक दोनों पर कार्रवाई की जायेगी. सभी होटल के कारखाना की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है.
वही डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि सभी आवासीय होटल संचालक ठहरने वाले हर व्यक्ति की सूचना प्रत्येक दिन थाना को देंगे. साथ ही नाबालिग लड़के से कार्य कराने, घरेलू गैस का इस्तेमाल होटल में करने वाले सभी होटल संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर, होटल संचालक सुरेंद्र प्रसाद, रामशुभक प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, रामबाबू कुमार सहित दर्जनों होटल संचालक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement