21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्र के हिसाब से करें योग, रहेंगे स्वस्थ

विश्व योग दिवस. लोगों को आसनों के जरिये विभिन्न रोगों से लड़ने की दी गयी जानकारी मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. सुबह से ही विभिन्न जगहों पर योग शिविर में लोग आने लगे थे. शांत होकर विभिन्न प्रकार का योग किया. इस दौरान […]

विश्व योग दिवस. लोगों को आसनों के जरिये विभिन्न रोगों से लड़ने की दी गयी जानकारी

मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. सुबह से ही विभिन्न जगहों पर योग शिविर में लोग आने लगे थे. शांत होकर विभिन्न प्रकार का योग किया. इस दौरान योग गुरु ने लोगों को विभिन्न आसन सिखाये एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी भी लोगों को दी. प्राय: सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी योग शिविर का आयोजन कर बच्चों को योग की जानकारी दी गयी.
रामकृष्ण महाविद्यालय में लगा शिविर. रामकृष्ण महाविद्यालय में बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनएसएस के स्वयं सेवकों एवं मधुबनी जिला के सभी अंगीभूत एवं संबंध महाविद्यालयों में संचालित हो रहे एनसीसी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी एनसीसी कैडेट्सों का एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया.
लगभग 200 एनसीसी कैडट्स एवं एनएसएस के स्वयं सेवकों ने इस शिविर में भाग लिया एवं योगाभ्यास किया. इस योग शिविर में प्रशिक्षक डा. उमेश उषाकर एवं डा. मालविका थी. इस योग शिविर में डा. उषाकार एवं डा. मालविका ने योगासन के अंतर्गत वक्रासन, बज्रासन, सूर्य नमस्कार, कपाल भाति एवं अनुलोम विलोम आदि के बारे में जानकारियां दी गयी.
आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. एसके यादव ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना अर्थात जीवात्मा का परमात्मा से मिल जाना पूरी तरह से एक हो जाना. योग प्रकृति से जोड़ता है. योगाभ्यास से शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वास्थ्य लाभ एवं उपचार होता है. इस शिविर में प्रो. जेपी सिंह एवं उदय जायसवाल भी उपस्थित होकर योगाभ्यास किया.
इस शिविर में शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मंत्रोच्चारण के बाद योगभ्यास प्रारंभ हुआ. इस योगाभ्यास में बीएड शिक्षक कर्मचारियों के साथ लेखापाल उमेश कुमार सिंह ने भी भाग लिया. इसी प्रकार जगदीश नंदन महाविद्यालय के परिसर में योग शिविर का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आयोजित की गई.
शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. हरेकृष्णझा ‘हरि’ के द्वारा किया गया. अनुलोम-विलोम, कपाल भाति, भ्रामरी, शवासन आदि योग विधाओं की जानकारी दी. शिविर में जगदीश नंदन महाविद्यालय के वर्सर डा. अनिल कुमार चौधरी, डा. दमनकुमरझा, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार ठाकुर, प्रो. हेम चन्द्र कुमार, प्रो. अरुण जी मिश्र, प्रो. मोहित कुमार कर्ण, प्रो. शंभूनाथ मिश्रा, डाॅ ए एस सिन्हा आदि ने भी शिरकत की. छात्र-छात्राओं में भी भारी उत्साह दिखा.
रहिका. भारती मंडन महाविद्यालय में विश्व योग दिवस का संचालन पतंजलि योग समिति के संस्थापक अध्यक्ष डा. रेवती रंजन चौधरी एवं भारत स्वाभिमान के पूर्व युवा प्रभारी सुमन कुमार झा द्वारा किया गया. शिविर का आयोजन कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. पंकज कुमार चौधरी द्वारा किया गया. शिविर में डा. चिरंजीव झा, प्रो. भोगेंद्र झा, प्रो. रिजवान सिद्दीकी, सुनिल नायक, सच्चिदानंद झा सहित छात्र-छात्राओं की अच्छी उपस्थिति थी.
विभिन्न संगठनों ने किया आयोजन. राजनगर. राजनगर में भी विभिन्न संगठनों व पार्टी के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा राजनगर पब्लिक पुस्तकालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. उद्धाटन भाजपा नेता अमरनाथ प्रसार, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र मंडल, प्रदेश मंत्री सजल झा, किसान मोर्चा जिला पूर्व मंत्री फेंकू यादव, जिला महामंत्री महेंद्र पासवान, गजेंद्र झा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया.
इसमें डॉक्टर ज्योतिष वसु पांडे, मृत्युंजय झा , बजरंग , विभाष , संतोष सिंह , शंकर झा, राधा देवी, पूनम देवी जिला मंत्री, राजीव कुमार झा, आशुतोष , भाजपा प्रखंड पूर्व अध्यक्ष श्री जितेंद्र झा विद्यार्थी परिषद के प्रदेश से सुजीत पासमान, चंदन सिंह, पुष्कर राज इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. साथ ही पूरी लगन के साथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सम्मानपूर्वक समापन किया गया. कई प्रकार के योग सिखाये गये. इस दौरान कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.
सम्मानित होने वालों में गजेंद्र,अमरनाथ प्रसाद सहित कई लोग शामिल हैं. इसी प्रकार राज परिसर में एसएसबी 35 बटालियन में योग शिविर का आयोजन किया गया . उद्घाटन एसएसबी उप कमांडेंट संजय गुप्ता एवं प्रो. विनोद कुमार शर्मा, प्रो हीरानंद आचार्य एवं अमरनाथ प्रसाद ने किया.
योगाभ्यास किया: बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र उच्च विद्यालय सिमरी एव जगवन पश्चिम पंचायत के बाबा बाजार के दुर्गा मंदिर के परिसर मे बुधवार को सिमरी एव जगवन मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों,समाजसेवी और योग प्रेमी के द्वारा तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगो ने सुबह से ही योगाभ्यास किया़ इस मौके पर पूर्व विधायक हरिभुपण ठाकुर बचौल के नेतृत्व मे सफाई को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया़ इस अवसर पर योग कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र मिश्र, चंद्रवीर यादव, राजमणी ठाकुर,अध्यक्ष राजकिशोर मिश्र बुलेट,विश्व नाथ मिश्र,महानंद मिश्र,विप्णुदेव सहनी, प्रमोद सिह, संजय ठाकुर, विरेंद्र पासवान सहित दलगत भावना को दर किनार करते हुए भारी संख्या मे लोगो ने योगाभ्यास में भाग लिया. वही योग दिवस पर विभिन्न संगठन व स्कूलो ने भी कार्यक्रम का आयोजन किया.
अिधकारियों ने भी किया योग. बेनीपट्टी. एसडीपीओ कार्यालय परिसर में बने बगीचे में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसडीपीओ निर्मला कुमारी के नेतृत्व में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अनुमंडल प्रक्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और अन्य गणमान्य लोगों ने बुधवार की अहले सुबह से करीब एक घंटे तक योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ किया. शिविर में प्रशिक्षित योग शिक्षकों के द्वारा वज्रासन, भुजंगासन, मयूरासन, मीनासन और गर्भासन सहित अन्य आसन्न व अनुलोम वियोम, कपालभांति आदि प्रणायाम का अभ्यास करवाया गया. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ हरेराम साह, लोजपा नेता संतोष कुमार झा पप्पू, जदयू नेता धर्मेंद्र साह, विशेश्वर कामत, राज कुमार तिवारी, सुनील कुमार और संजय कुमार समेत अन्य लोगों ने भी भाग लेकर योगाभ्यास किया. दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नवकरही परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे बेनीपट्टी, अरेर और उच्चैठ मंडल के मंडल अध्यक्षों व प्रमुख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिविर में भाग लिया और विभिन्न प्रकार के आसन और प्राणायाम कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया. मौके पर शैलेन्द्र कुमार झा, प्रो. मदन कुमार कर्ण, कृष्णेश्वर ठाकुर, अमरनाथ प्रसाद, फुलकांत झा, राघवेन्द्र सिंह, विमल झा, बबलू गुप्ता, महादेव झा, दिलीप राम, सरोवर चौधरी, मुन्ना चौधरी, विवेका झा, संजीव कुमार, शुभचन्द्र झा, घनश्याम चौधरी, विजेंद्र राम, निर्मानंद झा, सिंघेश्वर सदाय, पप्पू सिंह व अनिल राम सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
लदनियां. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जेयू एस आर एस पी +2 उच्च विद्यालय पदमा के बरामदे पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. असलम हुसैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं,शिक्षकों एवं अभिभावकों ने योगाभ्यास किया .
इस अवसर पर शिक्षक तुलसी राम यादव एवं पदमा चौक निवासी संतोष गुप्ता द्वारा योग के विभिन्न आसनों, व्यायामों, मुद्रा, प्राणायाम, ध्यान की विस्तृत जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया. साथ ही सभी लोगों से योग को नियमित तौर पर अपने जीवन में अपनाने की बात कही गई.
करें योग-रहें निरोग, योग दिवस पर मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने किया योगाभ्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें