मुरलीगंज. थाना क्षेत्र के मीरगंज में चार नवंबर की शाम करीब 5:30 बजे एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने भतीजे की मोटरसाइकिल से मीरगंज से घर लौट रहा था. परिजनों ने शुक्रवार को थाना में आवेदन दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, सखुआ के पास एक तेज रफ्तार कार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा व परिजनों को घटना की सूचना दी. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता भिखारी यादव (81) ने पुलिस में आवेदन देकर वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा पूरी सावधानी से वाहन चला रहा था, लेकिन तेज गति से आ रही कार ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पोस्टमार्टम करवाया. इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा देर से आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

