चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैना गांव में करेंट लगने से मो तबरेज के पुत्र मोहब्बत शेख (24 वर्षीय) की मौत सोमवार को हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मोहब्बत शेख घर में ही बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

