उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व उत्साह के साथ बिहारीगंज 68.60 प्रतिशत और आलमनगर 69.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने पसंद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के उद्देश्य से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव संपन्न होने के बाद उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार की संध्या से ही लगातार चाय-पान की दुकानों की बैठकी व ग्रामीण क्षेत्र के मचान व चौपाल पर लोग हार-जीत का आकलन करने में लगे हैं. बिहारीगंज और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में संपन्न हुए चुनाव के बाद अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहे सहित ग्रामीण इलाकों के मचान व चौपाल पर चर्चाओं का दौर जारी है. चर्चाओं में सिर्फ एनडीए व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के जीत-हार के आंकड़ों पर चर्चा होती दिख रही है. सभी जगहों पर एक ही सवाल है कि आखिर किसके सिर पर विजय का ताज सजेगा. क्योंकि मुकाबला तो सिर्फ दो प्रत्याशियों के बीच हुआ है. दोनों प्रत्याशी गांव-गांव में अपने समर्थकों से आंकड़े जुटाना शुरू कर दिए हैं. नतीजा किसके पक्ष में आएगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा. इंडिया व एनडीए गठबंधन के सक्रिय कार्यकर्ता क्षेत्र से मिल रहे जानकारी व बढ़े मतदान प्रतिशत से प्रत्याशियों को मिले संभावित वोटों का जोड़-घटाव करते नजर आ रहे हैं. मतदान के पश्चात गुरुवार की संध्या से ही विभिन्न चौक-चौराहे,चाय-पान की दुकानों व विभिन्न निजी समारोह में जुट रहे लोग मतदान के प्रतिशत व मतदाताओं के रुझान पर चर्चा करते देखे जा रहे हैं. चुनाव पर ध्यान रखने वाले लोगों की नजर अप्रवासी सहित नए वोटरों पर ज्यादा बनी हुई है. दोनों गठबंधन के सक्रिय कार्यकर्ताओं का मानना है कि अप्रवासी वोटर अंतिम समय में किसी प्रत्याशी अथवा दल के पक्ष में मतदान के लिए पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

