गम्हरिया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीविका के तत्वावधान में 18 अप्रैल से नौ जून तक महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में प्रखंड अंतर्गत 105 ग्राम संगठनों में सैकड़ों दीदियां उपस्थित हुई. विभाग के कर्मियों ने प्रत्येक कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रत्येक कार्यक्रम के दौरान 30 आकांक्षाएं ली गयी. इन आकांक्षाओं की भी प्रविष्टि की गयी, जिससे सभी आकांक्षाएं राज्य स्तर तक पहुंच सके. इस आधार पर इन आकांक्षाओं समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा. महिला संवाद कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक जीविका नीलकमल चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम से सभी दीदियां लाभ उठाएं तथा समाज का सर्वांगीण विकास हो. प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ मृत्युंजय कुमार ज्ञानी ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा पर विशेष बल दिया. माैके पर संतोष कुमार, लवली कुमारी, सुचिता कुमारी, अमित कुमार, पंकज कुमार, मिथिलेश कुमार, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है