22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत

प्रतिनिधि, घैलाढ़

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ररियाहा गांव के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. श्रीनगर वार्ड नंबर नौ निवासी बौकू राम की पत्नी गुड़की देवी (61) भाई को राखी बांधने दामाद के साथ बाइक से मायके सहरसा जा रही थी. इसी क्रम में लिटियाही से बैजनाथपुर जाने वाली सड़क मार्ग में ररियाहा गांव में पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी पहुंचाया. डाॅक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति देखते उसे जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने भी घायल महिला की बिगड़ती हालत को देखकर यहां से भी रेफर कर दिया गया. परिजनों ने मरीज को मधेपुरा के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया . थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें