22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

मधेपुरा विधानसभा 2025

मधेपुरा.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड अंतर्गत काॅलेज चौक, भिरखी व मुरहो में किया गया.

नुक्कड़ नाटक दल द्वारा प्रस्तुत नाटक में मतदान के महत्व, नैतिक मतदान, आचार संहिता का पालन व “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे संदेशों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया. नाटक के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र मतदाता का मतदान करना आवश्यक है. कलाकारों ने गीत, संगीत, संवाद व हास्य-प्रसंगों के माध्यम से मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की. अधिकारियों ने बताया कि मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं को सुगमता व सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. साथ ही युवा, महिला व प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं से विशेष रूप से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और महिलाओं ने भाग लिया व नाटक का आनंद लेते हुए मतदान करने का संकल्प लिया. नुक्कड़ नाटक का आयोजन कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से किया जा रहा है. दो नवंबर को मधेपुरा प्रखंड अंतर्गत रासबिहारी, एसएनपीएम व केशव कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel