उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र बुधमा पंचायत के साधुपुर टोला में वीआईपी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री मुकेश सहनी महेंद्र निषाद के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आलमनगर विधानसभा में अतिपिछड़ों का जनसंख्या अधिक है. इस बार वीआईपी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगा. उन्होंने कहा कि समाज के हक लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहूंगा. सभी जाति और सभी धर्म के लोगों को सम्मान देने का काम करें. भाजपा के लोगों से कहिए हमें फ्री का राशन नहीं चाहिए. हमको हॉस्पिटल चाहिए और आवास, हमारे बच्चे को नौकरी चाहिए. भाजपा और जदयू के लोग आपस में लड़ाई लड़कर अपना शासन कर रहे हैं. आने वाले 2025 में बिहार में फिर से हमलोग एकत्र होकर दिखाना है. उन्होंने कहा कि डर के मारे भाजपा ने हमें रोका, हमारे विधायकों को खरीदा, समाज के अधिकार और मान सम्मान के लिए हम पिछले 10 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं. हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन हमें रोका गया जब कोई रोके तो समझिए कि आप अच्छा काम कर रहे हैं. हमारे साथ भाजपा ने भी ऐसा ही हमारे विधायकों को खरीद लिया. लोग मुझसे डरते हैं इसलिए रोकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बनाओ अधिकार पाओ अभियान भी चल रहा है. मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव कुमार सहनी, जिला प्रभारी संजय सहनी, वीरचंद्र पटेल निषाद,आशीष कुमार, मिथुन कुमार, पूर्व राजद विधायक प्रत्याशी नवीन कुमार निषाद, संजय मंडल, प्रभु सिंह, गुलाबी सहनी, सुभाष सिंह, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, रामजी यादव,देव ज्योति, बीके सिंह, प्रकाश सिंह, उत्तमलाल मुखिया, विकास मुखिया आदि मौजूद थै.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है