उदाकिशुनगंज. सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार निवासी सुबोध भगत ने पुत्र बिक्रम कुमार की गुमशुदगी को लेकर बिहारीगंज थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि 23 वर्षीय बिक्रम कुमार गत आठ जनवरी को मेरे साथ बिहारीगंज बाजार गया था. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसी दौरान वह गुम हो गया. खोजबीन करने कोई पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि पुत्र के लापता होने से उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

