14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नॉर्थ कैंपस में मनाया गया विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस

नॉर्थ कैंपस में मनाया गया विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस

मधेपुरा. बीएन मंडल विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस शनिवार को विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विश्वविद्यालय की स्थापना, उद्देश्य व 35 वर्षों की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. विभागाध्यक्षों ने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने कोसी-सीमांचल क्षेत्र में उच्च शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभायी है. विश्वविद्यालय ने शिक्षा के साथ-साथ शोध, नवाचार व सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में भी अपनी सशक्त पहचान बनायी है. वक्ताओं ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध कार्य को बढ़ावा देने व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया. छात्रों से अनुशासन, परिश्रम व नैतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए अध्ययन करने की अपील की गयी. मौके पर रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव, भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर चौधरी, होम साइंस विभागाध्यक्ष डॉ विमला कुमारी, साइक्लॉजी विभागाध्यक्ष डॉ एम आई आर रहमान, प्रो अजय कुमार दास, प्रो अरुणाभ सेनगुप्ता, डॉ टुंपा, समाजशास्त्र विभाग से डॉ नफीसा अनाज व डॉ पुष्पा, मानव शास्त्र विभाग से डॉ अरविंद प्रकाश सूरज एवं डॉ निशा कुमारी सहित अन्य अन्य विभाग के शिक्षक उपस्थित थे. इसके अलावा सहायक कर्मचारी राम नरेश भारती, रिसर्च स्कॉलर प्रशांत कृष्णा, अंशु कुमार, कृष्णा कुमार, आशीष कुमार, अनिमेष आनंद सहित अन्य छात्र-छात्राएं भी समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गरिमा को बनाए रखने एवं इसके निरंतर विकास के लिए सामूहिक प्रयास का संकल्प लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel