कुमारखंड.
सोमवार की रात आंधी व बारिश के कारण प्रखंड के पुरैनी पंचायत के सरहद गति गांव में सड़क पर कीचड़ व जलजमाव हो गया है. सरहद गति वार्ड संख्या संख्या दो स्थित बिशनपुर-रामपट्टी पथ में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जल निकासी नहीं होने से लोगों को जलजमाव में ही आवाजाही करना पड़ रहा है. पंचायत के वार्ड नंबर दो के साथ-साथ अन्य वार्डों के लोगों को भी जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रामपट्टी टोला के वार्ड नंबर एक व पांच में भी पानी निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं मुख्यालय से सटे सिहपुर गढ़िया, बिशनपुर सुंदर में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सबसे अधिक लक्षमिनियां गांव की स्थिति नारकीय बनी हुई है. कररिया से गोठ पुराणी जाने वाली सड़क पर जलजमाव के साथ- साथ कीचड़ रहने के कारण परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. वहीं पंचायत विभिन्न वार्ड में सड़कों पर जलजमाव की समस्या को लेकर मुखिया खुर्शीद हयात सहित वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद अली, संत कुमार यादव, राजेंद्र यादव, धीरज यादव, मोहम्मद नईम, बिजेंद्र यादव, नवा लाल यादव, प्रभु यादव, जय किशोर यादव एवं अन्य वार्ड वासियों ने बताया कि पथ निर्माण विभाग की कमी और लापरवाही के कारण बरसात होने पर सड़क पर पानी जमा होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

