आलमनगर.
प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत वैसा टोला में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को नगर पंचायत आलमनगर वैसा टोला व चकरामी बासा के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन ईं नवीन निषाद ने किया. टॉस जीत कर चकरामी बासा की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. वही 13 ओवर में 103 रन बनाया. आठ ओवर में 104 रन बनाकर एक विकेट खोकर नगर पंचायत आलमनगर वेसा बासा की टीम ने जीत दर्ज किया. मैन ऑफ द मैच गुलशन कुमार को दिया गया. ई नवीन कुमार निषाद ने विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राॅफी प्रदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

