नयानगर.उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के ब्रहकोल वार्ड एक में दो दिवसीय वार्षिक भगैत सम्मेलन शुरू हो गया, जिसका शुभारंभ खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने किया. मुखिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भक्ति भाव जागृत रहती है. पारंपरिक लोक गाथा का जीवंत होता है. मालूम हो कि यह भगैत सम्मेलन ब्रहकोल ग्रामवासियों के सहयोग से हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी यहां के ग्रामवासियों के सहयोग से भगैत सम्मेलन का आयोजन किया है. मौके पर रामचंद्र मुखिया, जनार्दन मुखिया, छब्बू मंडल, छोटी मुखिया, सोनू कुमार, मनीष कुमार झा, सचिन कुमार, सूरज कुमार, देवचंद्र ऋषिदेव, संतोष मुखिया, बिनो मुखिया, राजो मुखिया, देवो मुखिया, जवाहर महंतों, बिनो सादा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

