फुलौत पुलिस ने की कार्रवाई, दो साल से फरार पिता-पुत्र गिरफ्तार चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलौत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष वरुण कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी.फुलौत थाना क्षेत्र के तीनमुही गांव निवासी बालवीर मुनि पिता रामोतार मुनि और रामोतार मुनि पिता भोला मुनि, कांड संख्या 14/23 के मामले में करीब दो साल से फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों पिता-पुत्र किसी काम से घर में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घर की घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार दूसरे मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के ही आधार पर धनेशपुर वार्ड नंबर पांच निवासी अखिलेश मंडल पिता योगेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया है. अखिलेश मंडल को देसी शराब के साथ पकड़ा गया. उनके खिलाफ बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें भी जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए यह अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

