मुरलीगंज. मुरलीगंज प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत स्थित वार्ड 11 भेलाही गांव में चोरों ने बंद घरों को निशाना बनाया. चोरों ने दो अलग-अलग घरों का ताला तोड़कर जेवरात, गोदरेज, दीवान पलंग, ट्रंक, बक्सा सहित लगभग 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति चुरा ली. घटना की रात संजय यादव परिवार समेत पूर्णिया में थे, जबकि ललन यादव वीरपुर में थे. गांव में संजय यादव का बड़ा भाई मिथिलेश यादव ही मौजूद था, जो छत पर सोया हुआ था. सुबह उठने पर उसने देखा कि संजय के घर का ताला टूटा हुआ है, जबकि अन्य कमरों की कुंडी बाहर से बंद था. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डॉग स्क्वॉड एवं टेक्निकल सेल की टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है