ग्वालपाड़ा . बारिश व तेज हवा ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. लगभग 25 प्रतिशत किसानों का मक्का फसल कट गया है, जो खेतों में पड़ा हुआ है. बारिश से दाना व भुट्टा दोनों भीग जाने से परेशानी बढ़ गयी है. तेज हवा से मक्के के पौधे से भुट्टा टूटकर गिर गया, जिससे वजन कम होने की आशंका बढ़ गयी है. दूसरी तरफ बारिश ने ग्वालपाड़ा बाजार की सूरत बदरंग कर दी है. ग्वालपाड़ा-नयानगर रोड पर ग्वालपाड़ा बस स्टैंड से लगभग सौ मीटर की दूरी तक जलजमाव हो गया है, जिससे दुपहिया वाहन वालों को परेशानी हो रही है. सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. ग्वालपाड़ा से बिहारीगंज जाने वाली रोड पर भी बस स्टैंड के पास जलजमाव से लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादे परेशानी आदर्श मधुराम मध्य विद्यालय ग्वालपाड़ा के क्रीड़ा मैदान पर बारिश की पानी जमा रहने से कस्तूरबा विद्यालय, बीआरसी व मधुराम मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को होती है. जलजमाव से दिन में भी मच्छर का प्रकोप बढ़ जाता है. पानी के सड़ने से कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को बीमार होने की आशंका है. सब्जी मार्केट के नजदीक एनएच 106 के किनारे जलजमाव होने से किसी गाड़ी के गुजरने पर राहगीरों के शरीर पर गंदे पानी का छींटा पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

