मधेपुरा.
पूर्वी क्षेत्र अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025-26 में भाग लेने के लिए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की टीम रवाना हो गयी है. गौरतलब है कि इस बार पूर्वी क्षेत्र अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में हो रहा है. क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक प्रो अबुल फज़ल व उपनिदेशक डॉ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के टीम मैनेजर डॉ महेश कुमार को बनाया गया है. वे बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ में अंग्रेजी विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं. टीम के कोच की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के पीटीआइ राकेश कुमार को दी गयी है. बीएसएस कॉलेज, सुपौल के सौरभ कुमार को टीम का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले टीपी कॉलेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो अशोक कुमार यादव, कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ इम्तियाज अंजुम, वित्त पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, वित्त परामर्शी चतुर किस्कू, परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्र, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने टीम को शुभकामना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

