12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदान को किया याद

गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदान को किया याद

ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे सादगी के साथ मना. ईसाई धर्म के अनुयायियों ने प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया. इस दौरान चर्च के पास्टर और प्रवक्ताओं ने ईसाई समुदाय के साथ प्रार्थना सभा की गयी. साथ ही मानवता का संदेश देते हुए ईसा मसीह के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. शाहपुर संथाली स्थित सेंट एंथोनी कैथोलिक चर्च के फादर जॉन होरो ने कहा कि आज के दिन प्रभु यीशु मसीह को सलीब पर चढ़ाया गया था. उसी दिन को याद करते हुए अपने पापों को मानकर भविष्य में पापमय जीवन को छोड़ने का प्रण लिया. बाइबल वचनों से गुड फ्राइडे के महत्व को बताया गया. फादर रणजीत टुडू व कुलदीप टुडू ने बताया कि प्रभु ईसा मसीह प्रेम और शांति के मसीहा थे. प्रभु यीशु ने मानव जाति के लिए अपना बलिदान दिया. हमें उनके बलिदान को याद कर प्रेम और शांति के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए. उन्होंने अपने जीवन में दुनिया को असमानता और अन्याय से मुक्त बनाने की प्रेरणा दी है. दूसरी ओर अरार स्थित फ्री विल वेपटिस्ट चर्च के पादरी ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म के लोग उपवास रखने के संग प्रभु यीशु के बताए प्रेम, सत्य और विश्वास के मार्ग पर चलने की शपथ लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel