उदाकिशुनगंज1 उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के राजनंदन कला भवन में मंगलवार को जीविका निधि से आत्मनिर्भरता नारी स्वावलंबन को नई उड़ान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. जीविका दीदियों ने प्रधानमंत्री की बातों को सुना. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पंकज घोष, प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजार पंडित़ प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ नीरज कुमार, कार्यालय सहायक रोशन कुमार, सामुदायिक समन्वयक निक्की कुमारी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कार्यालय सहायक रोशन कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

