29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूवीके कॉलेज शासी निकाय की बैठक आगामी योजनाओं पर हुई चर्चा

यूवीके कॉलेज शासी निकाय की बैठक आगामी योजनाओं पर हुई चर्चा

मधेपुरा. यूवीके कॉलेज करामा की शासी निकाय की बैठक स्थायी अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महाविद्यालय के विभिन्न शैक्षिक एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा व आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए. सबसे पहले, वित्त समिति द्वारा लिए गए निर्णयों का अनुपालन एवं उनकी समीक्षा पर विचार किया गया. इस संदर्भ में वित्तीय प्रबंधन की स्थिति का विश्लेषण किया गया. इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता एवं क्रियान्वयन की स्थिति पर भी विचार किया गया, ताकि इन कार्यक्रमों के माध्यम से महाविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र-छात्राओं के समग्र विकास में सुधार हो सके. बैठक में आगामी शैक्षिक सत्र 2025-29 के लिए छात्रों के नामांकन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. इस योजना के तहत, विभिन्न संकायों में नामांकन की अनुमति दी गई, जिससे विद्यार्थियों को उनके अभिरुचि एवं योग्यता के अनुसार अध्ययन का अवसर प्राप्त हो सके. साथ ही, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के संदर्भ में पुस्तकों एवं शिक्षण सामग्री की क्रमबद्धता पर भी विचार किया. इस चर्चा का उद्देश्य नई नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम एवं अध्ययन सामग्री का चयन सुनिश्चित करना था, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. बैठक का समापन महाविद्यालय के विकास एवं सुधार की दिशा में निरंतर प्रयास करने के संकल्प के साथ हुआ. समस्त उपस्थित सदस्यों ने मिलकर महाविद्यालय की कार्यक्षमता एवं शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ माधवेद्र झा, सचिव हेमप्रभा देवी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ पंचानन मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि शिव किशोर सिंह , शिक्षक प्रतिनिधि शिव कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel