मधेपुरा विधानसभा चुनाव 2025
जनसंपर्क में उतरीं जदयू प्रत्याशी कविता कुमारी साहा
मधेपुरा.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मधेपुरा में जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. जदयू प्रत्याशी कविता कुमारी साहा ने मुख्य बाजार क्षेत्र में समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलीं और आशीर्वाद मांगा.जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास को नई दिशा दी है. सड़क, बिजली, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो काम हुए हैं, वे सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने कानून-व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. कविता कुमारी साहा ने कहा कि मधेपुरा की जनता हमेशा विकास की पक्षधर रही है और उन्हें पूरा विश्वास है कि लोग इस बार भी जनहित के पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही मेरी असली पूंजी है. मैं जनता की सेवा के लिए राजनीति में आई हूं, पद या प्रतिष्ठा के लिए नहीं.उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान में महिला समूहों से भी मुलाकात की और सरकार की योजनाओं जीविका, कुशल युवा कार्यक्रम, उज्ज्वला योजना एवं हर घर नल का जल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता हर वर्ग तक विकास पहुंचाना है. जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में युवा और महिलाए उनके साथ रहीं. जगह-जगह लोगों ने उन्हें समर्थन और आशीर्वाद देने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

