उदाकिशुनगंज . होली पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर शनिवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ, ईओ, डीपीआरओ, थानाध्यक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन ने की. बैठक में सभी लोगों से आपसी भाईचारा के साथ होली मनाने का अनुरोध किया. एसडीएम ने कहा कि होली के दौरान हुड़दंगियों पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी. वहीं बाइक पर ट्रिपल लोडिंग व नशे की हालत में पकड़े जाने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. सभी चौक-चौराहे पर हुड़दंगियों पर नजर बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. होलिका दहन की रात सम्मन जलाने के समय लोगों को सावधानी बरतने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आग को बुझने तक वहां से नहीं आयेंगे. चूंकि खरमास का समय है और आग की चिंगारी से आग लग सकती है. इसके लिए अग्निशामक पदाधिकारी सभी छोटे बड़े दमकल में पानी भरकर रहेंगे. एसडीएम ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि प्रशासन शांति व्यवस्था को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगी. एसडीएम ने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए दोनों समुदाय के लोग आपस में सहयोग करें. सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए अलग से फोर्स लगाया जायेगा. उन्होंने खासकर सोशल मीडिया पर फोकस करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने जिला साइबर सेल और सूचना व जनसंपर्क की सोशल मीडिया टीम द्वारा 24 घंटे सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुए है. एसडीएम ने सभी थानाध्यक्ष को हर मुख्य चौंक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ अविनाश, भूमि उप समाहर्ता आमिर अहमद, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सीओ हरिनाथ राम, बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, विकास चंद्र यादव,अब्दुल अहद,सिकंदर अंसारी,किशोर कुमार मुन्ना, अजय मंडल,मो हुसैन,मो नौशाद, प्रदीप मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है